• Sun. Jun 4th, 2023

ईद उल अजहा (बकरीद) मिलन समारोह का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Jul 10, 2022

मो अरमान अली की रिपोर्ट

सीतामढ़ी:-मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष सह पत्रकार मो अरमान अली के मेहसौल स्थित आवास पर रविवार को ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दोनों समुदाय के लोग ने एक दुसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर पूर्व मंत्री डा रंजू गीता, दिलीप कुमार यादव, हाजी मो हशमत हुसैन, पूर्व प्राचार्य मौलाना अब्दुल वदूद मजाहिरी, समाजसेवी मो कमर अख्तर, आमिर अली, मौलाना जियाउल रहमान क़ासमी, शिक्षक मो जलालुद्दीन कुरैशी नेहाल, मो मजहर अली राजा, युवा जदयू के नेता चंदन सिंह सम्राट जदयू नेता मो बशारत करीम गुलाब, मो अलीम उर्फ आरजू, मो परवेज आलम, कलीम अख्तर, जदयू नेता मो जफरुल्लाह खान, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *