अमित की रिपोर्ट
सीतामढ़ी:-दिव्यांगता शिविर में 203 बच्चो की हुई जाँच। चिन्हित बच्चो का बनेगा प्रमाणपत्र, बनेगा यूडीआईडी कार्ड। सीतामढ़ी,जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाई स्कूल डुमरा में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा प्रभाग अंतर्गत दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 203 दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु चिकित्सीय जांच की गई।

जिसमें 45 बौद्धिक, 33 दृष्टि , 65 श्रवण, दिव्यांग की जांच की गई। साथ ही 23 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों का यूडी आईडी कार्ड निर्गत करने के लिए सत्यापन करने की प्रक्रिया भी की गई। उपस्थित विकलांग बच्चों का यूडी आईडी कार्ड भी बनाया जाएगा इसके लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा कार्य किया जाएगा।

जांच दल में डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ धनंजय कुमार, डॉ पंकज कुमार, पवन बडोली भारती, सुधांशु भूषण पाठक, विवेक कुमार आदि शामिल थे। जबकि शिविर के सफल संचालन की जिम्मेवारी प्रवीण कुमार ,शंभू कुमार, अजय कुमार, रंजन कुमार, राकेश कुमार, नंदकिशोर, अभिनव कुमार, रमेश पासवान एवं संजीव कुमार के कंधों पर थी। जबकि संसाधन शिक्षक मुरारी ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, अनीता, सोनाली कुमारी, अलका ब्रह्मभट्ट ने सराहनीय भूमिका निभायी। इस अवसर पर संभाग प्रभारी श्री नारायण सिंह ने बताया कि 15 दिनों में दिव्यांग जनों को सारी प्रक्रिया पूरी कर बच्चों का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। उनके आईडी कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।





