अमित जी की रिपोर्ट
एशियन चैंपियन व ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले बिहार के लाल शिव नाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सीतामढ़ी के नारायणपुर फोरलेन से बरियारपुर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिले के लड़के और लड़कियां भाग ली पुपरी नानपुर मेजरगंज बैरगनिया सोनबरसा के प्रतिभागियों ने आकर लगभग 300 प्रतिभागियों ने शिरकत किया रानाडे की शुरुआत मां जानकी के जन्म धरती से पहली दफा किया गया था मकसद था शिवनाथ सिंह जी की उपलब्धियों को नए पीढ़ी के युवाओं तक तक पहुंचाना बिहार का दुर्भाग्य यह है कि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवनाथ सिंह को स्पोर्ट्स जगत के भी लोग बहुत कम जानते हैं इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन अंसारी फिजिकल एक्सपर्ट टीम के मोहम्मद इरफान अंसारी ने किया, दूरभाष पर शिवनाथ सिंह के भतीजे और प्रथम संस्था के जोनल हेड संजय सिंह ने बतलाया इस तरह के प्रतियोगिता मौके पर प्रथम संस्था के मास्टर ट्रेनर सुमित पांडे वेटलिफ्टिंग के नेशनल रेफरी सतीश यादव चंदन कुमार मिश्रा अमरेंद्र बाहुबली अंकित झा उपस्थित थे ।






