तेजस्वी ने की मुस्लिम लीडरशीप को खत्म करने की कोशिश: नजरे आलम
मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- नानपुर प्रखंड के बिरार पंचायत मे एआईएमआईएम जिला सदस्यता संयोजक ई मो नजरे आलम उर्फ चांद के अध्यक्षता में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। नजरे आलम ने आम जनता से मजलिस से जुड़ने की अपील की और कहा की आने वाले समय में सीतामढ़ी में मजलिस का विधायक जरूर होगा। बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए हम लोग लगातार मेहनत कर रहे है। आप सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी एवं प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान के हाथों को मजबूत करे। उन्होंने कहा की मजलिस के विधायक को तोड़ने की साजिश तेजस्वी यादव ने किया। इससे साफ झलक रहा है की मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करने की कोशिश की गई है।

तेजस्वी यादव के द्वारा ये नापाक साजिश बेकार होगी आने वाले समय में इसका खामियाजा तेजस्वी यादव को भुगतना पड़ेगा। नजरे आलम की मौजूदगी में बहुत सारे युवा साथी मजलिस के दामन को थामा और इंजीनियर नजरे आलम उर्फ चांद बाबू ने तमाम लोगों से भरोसा रखने को कहा। हम मजलिस के संदेश को बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम सभी साथी मिलकर करेंगे। हज़रत मौलाना अनातुललाह, हाफिज इरफान, वसीम अकरम, नदीम अकरम, मो.कफिल, मो.राजिक, मो.आजम, रेहान नवाजा, ऐहसान, मो.फैसल, मो.आदम, मो. तैकिर, मो.गुलफाम, मो.निजाम, हाफिज बरकतुल्लाह, अंसार समेत अन्य मौजूद थे।




