• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी की नीरा गुप्ता नें पांचवी बार कन्यादान कर की मिशाल पेश । अपने निजी कोष से 11 लड़कियों के शादी कराने को है संकल्पित

ByFocus News Ab Tak

Jul 14, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट


सीतामढ़ी:-एक विवाह ऐसा भी को चरितार्थ करते जम्मू के मुकेश कुमार ने सीतामढ़ी की बेटी सरिता कुमारी पिता विश्वनाथ पासवान की पुत्री से दहेज मुक्त आदर्श शादी रचाई।लड़का जालंधर में होटल में में कार्यरत है । आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का देखरेख मेहनत से करता है।


ये दोनों आदर्श विवाह कर गुरु पूर्णिमा के दिन बाजार समिति मंदिर सभागार में हिन्दू रीति रिवाज से अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए।
ध्वज,पर्यावरण, दहेज उन्मूलन जन चेतना समिति की महिला इकाई जानकी शक्ति महिला मंच की अध्यक्ष ,वेट्रांस इंडिया सीतामढ़ी की महिला विंग की सचिव ,कलवार महिला समिति की सहसचिव नीरा गुप्ता के नेतृत्व में यह शादी समारोह आयोजित किया गया।


पांचवी बार कन्यादान करने का सौभाग्य नीरा गुप्ता को मिला है।यह समाज के लिए आदर्श व्यक्तित्व है।ग्यारह शादी कराने को संकल्पित है।
रीति रिवाज परम्परा संस्कृति को ध्यान रखते हुए मिथिला के रिवाज में दोनों का विवाह संपन्न हुआ।सामान्य परिवार की बेटी सरिता की शादी की तैयारी धूमधाम से की गई।भोजन की व्यवस्था किया गया।सभी रश्म की अदायगी हुई।
आयोजन की सफलता में डॉक्टर प्रतिमा आनंद,सावित्री देवी,संगीता चौधरी,नेहा राठौड़,पूर्व सैनिक अनिल कुमार,युवा संयोजक आग्नेय कुमार,संतोष कुमार, बाल्मिकी कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed