सीतामढ़ी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सीतामढ़ी शाखा द्वारा स्थानीय सदर अस्पताल में रक्तदान करवा कर ।रक्त वीर व रक्त वीरांगनाओं ने स्वेच्छा से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के लिए यह पहला सुअवसर था जिसमें सैनिक सुरक्षा बल के जवानों ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया ।

सीतामढ़ी शाखा के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि सैनिक सुरक्षा बल के 7जवानों ने मात्र एक आवाज पर आकर रक्तदान में अपना योगदान दिया सीतामढ़ी शाखा हमेशा उनकी आभारी रहेगी।शाखा कि बहनो के अलावा समाज के अन्य लोगों ने भी रक्तदान मैं खुशी-खुशी हिस्सा लिया ।
विशेष सहयोग नीरज गोयनका, Dr प्रतिमा आंनद, सदर स्टाफ, Dr अरुण, पुष्पा लोहिया,सुमन सर्राफ, सुनिता सर्राफ, योगा टीचर शशि भूषणका रहा ।




