अनमोल की सफलता से परिवार सहित इलाके में जश्न का माहौल
मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- अगर लगन और इच्छा कुछ कर गुजरने की हो तो सफलता निश्चित मिलती है। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है आम परिवार में जन्मी अनमोल रत्न ने। सोनबरसा प्रखंड के फतहपुर निवासी समाजसेवी उपेंद्र पासवान एवं सेविका सविता पासवान की पुत्री अनमोल रत्न का चयन पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हुआ है। अनमोल के चयन की खबर लगते ही परिवार एवं इलाकें में खुशी की लहर दौड़ गई। इलाके के गणमान्य का घर पहुंच बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस परिवार के सुरेंद्र पासवान पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पुर्व से कार्यरत है। परिवार शुरू से पढ़ाई के प्रति गंभीर रहा हैं। इस परिवार के तीन सदस्य शिक्षक भी है।

अनमोल बचपन से मेधावी रही है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा फतहपुर स्कूल से हुई। वहीं मैट्रिक भुतही बालिका उच्च विद्यालय से किया। बिहार विश्वविद्यालय से जियोलॉजी से बीएससी आनर्स किया। ग्रेजुएशन करने के पश्चात सर्विस की तैयारी में लग गई। अनमोल पिछले वर्ष भी मेंस निकाल चुकी थी। अस्वस्थ होने के कारण फिजिकल नही दे पाई थी।
अनमोल की कठिन परिश्रम एवं मेहनत रंग लाई। इनका चयन पुलिस अवर निरीक्षक पद पर हो गया। अनमोल ने अपने सफलता का श्रेय मां, पिता एवं अरूण सर को दिया। अनमोल ने बताया कि मेरी मां एवं मेरे पिता पब्लिक सेवा के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। अनमोल ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत एवं लगन से तैयारी करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक सेवा में जाने की मेरी इच्छा थी। मैं पद पर रहते हुए आम जनता की सेवा करूंगी एवं आम जनता को इंसाफ दिलाने का प्रयास करूंगी। उन्होंने पब्लिक सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों से अपील किया कि आप लक्ष्य निर्धारित कर लगन एवं मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करेंगे तो सफलता जरूर कदम चुमेंगी। वहीं समाजसेवी उपेंद्र पासवान ने कहा कि मैं समाज के विकास एवं उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं। मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मेरा पुत्र एवं पुत्री पब्लिक सेवा में चयनित होकर पब्लिक सेवा कर सके। चाचा ललन पासवान, राम एकबाल पासवान, सुरेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान ने अनमोल के इस कामयाबी से काफी प्रफुल्लित हैं।

इन लोगों ने कहा कि अनमोल बचपन से मेधावी थी हमलोगों को पूर्ण विश्वास था कि अनमोल एक दिन परिवार का नाम रौशन जरूर करेगी। पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद डा राम चंद्र पूर्वे ने फोन पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। समाजिक कार्यकर्ता मो कमर अख्तर, पूर्व मुखिया मो सदरे आलम खान, नसीम अहमद खान उर्फ नसु खां, नागेंद्र बैठा सहित अन्य ने परिवार को इस सफलता पर मुबारकबाद दी और कहा कि अनमोल ने फतहपुर का नाम रौशन किया है। हम लोगों को गर्व है कि अनमोल फतहपुर की पहली लड़की है जिसका चयन पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हुआ। इससे समाज के दूसरी लड़की को प्रेरणा मिलेगी।




