• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी-सोनबरसा अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चे को दिया जन्म ,सभी बच्चे स्वस्थ

ByFocus News Ab Tak

Jul 15, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी सोनबरसा — स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर बुधवार की देर रात एक महिला ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनो पूरी तरह स्वस्थ है। महिला को नॉर्मल प्रसव हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रखण्ड के पुरन्दाहा राजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के म्यूरबा निवासी मनोज पासवान की पत्नी पुनिता देवी गर्भवती थी । अचानक बुधवार की शाम प्रसव को लेकर दर्द हुआ। स्वजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ जीएनएम सिमा रंजन व रोज रंजन ने महिला की स्थिति को देखकर घबरा गई । स्वजनों को भी चिंता सताने लगी। जीएनएम ने स्वजनों को भरोसा दिलाया नॉर्मल प्रसव होगा चिंता नही करें। रात्री को 2 बजे महिला को काफी तेज प्रसव हुआ और एक बच्चे को जन्म दिया पुनः कुछ देर बाद दूसरे व तीसरे को जन्म दिया। पन्द्रह मिनट के अन्तराल में तीनों बच्चे को महिला ने जन्म दिया। जिसमे दो लड़के व एक लड़की शामिल है। हालकि सभी बच्चे का वजन एक किलो 25 ग्राम के अनुपात में है लेकिन जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है । गुरुवार को करीब साढ़े नौ बजे महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। नवजात शिशु को अस्पताल प्रशासन द्वारा नया वस्त्र दिया गया। डॉक्टर द्वारा सिर्फ मां के दूध पिलाने की सलाह दी गई। बताते चले कि इससे पूर्व महिला ने चार संतान को जन्म दिया था जिसमे एक संतान की मौत हो गई थी। फिलहाल उक्त महिला को अब कुल 6 संतान है ।

विज्ञापन

प्रभारी चिकित्सक डॉ कन्हैया कुमार ने बताया कि अस्पताल के इतिहास में पहली बार नॉर्मल डिलेवरी में तीन संतान ने जन्म लिया है । इससे पूर्व दो संतान को कई महिला ने जन्म दिया। परन्तु तीन संतान वो भी जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ होना सभी ईश्वर की कृपा है । वही प्रभारी जीएनएम की जमकर तारीफ की । ग्रामीणों ने बताया कि महिला के स्वजन काफी गरीब है घर मे अकेले पति कमाते है जिससे घर परिवार चलता है । वही महिला के पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते है । ऐसे में तीन बच्चे को पालना उक्त महिला के लिए काफी गम्भीर है । इस बाबत पूछे जाने पर बीडियो ओमप्रकाश ने बताया इस मामले में कोई सरकारी सहायता का प्रावधान नही है सिर्फ अनाथ बच्चे के लिये प्रावधान है । परन्तु ऐसी स्थिति में मैं अपने निजी कोष से उक्त महिला को जरूर मदद करूँगा ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed