एस. मिश्रा की रिपोर्ट

– सात समंदर पार से श्रावणी मेले के दीदार करने एक ब्रिटिश महिला गंगाधाम पहुंची हैं। नाम है रोबिका। इंग्लैंड से रेबीका सुल्तानगंज पहुंची। रेबीका लंदन के एक स्कूल टीचर हैं। रेबीका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय से 105 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा के बारे सुनी थी। तब रेबीका को इस पैदल यात्रा को करीब से देखने कि उत्सुकता हुई। पैदल कांवर यात्रा देखने के लिए रेबीका ने भागलपुर के उत्सव से दोस्ती कर ली। उत्सव कई सालों से इंग्लैंड में नौकरी करता है।

सावन शुरू होते ही रेबीका अपने मित्र उत्सव को सुल्तानगंज ले जाने कि जिद करने लगी। जिसके बाद उत्सव रेबीका को लेकर सुल्तानगंज पहुंचा। सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं में भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा देख अचंभित हुई।

उस दौरान रेबीका सुल्तानगंज के अजगैवी गंगा घाट पर शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए माँ गंगे को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया ।और बाबा बैधनाथ की नगरी में जाने का प्रण कर ली ,अब रेबिका पैदल चल कर बाबा धाम जाकर भगवान शिव पर जलाभिषेक करेगी ।



