ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी.नवगठित नगर निगम वार्ड संख्या 3 खैरवा में 9 दिवसीय भागवत सत्संग महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रितु जयसवाल ने फीता काटकर व दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.कार्यक्रम में वृंदावन कि धरती से चलकर आए कथावाचक आचार्य हरिमंगल पराशर ने अपने कथा से सबको मंत्रमुग्ध किया.रितु जयसवाल ने कहा कि अगर आप भगवान के प्रति भक्ति भाव रखोगे और अच्छे कर्म करेंगे इससे लोगों को मानसिक शांति मिलती है.

मुख्य कथावाचक आचार्य हरिमंगल पराशर ने कहा कि जब आप समझ जाओगे कि हर किसी के अंदर ईश्वर का एक अंश है तो आप किसी का बुरा करने से पहले सौ बार सोचोगे.मौके पे-समाजसेवी चन्दन सिंह सम्राट,दुष्यंत कुमार उर्फ सोनू सिंह,नरेंद्र सिंह,बब्बू सिंह,भैरवनन्दन ठाकुर,शिवजी ठाकुर,सुशील सिंह,शशि शेखर सिंह,शम्भू ठाकुर,ललन ठाकुर,राम पारस ठाकुर,अभय ठाकुर,राजेश सिंह,सुनील सिंह,वरुण सिंह,रमेश सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.



