भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में द्वारिका पैलेस सीतामढ़ी के सभागार में भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सीतामढ़ी जिले के पांचों विधानसभा में राष्ट्रीय पदाधिकारी का प्रवास 28 एवं 29 जून को निर्धारित किया गया है ।

जिसमें अध्यक्षों के द्वारा 11 कार्यक्रम आयोजित किए जाने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के द्वारा लाभुकों से संपर्क ,विचारधारा के अनुकूल जनप्रतिनिधियों से संपर्क, सामाजिक संवाद ,प्रभावशाली मतदाता समूह से संवाद ,बूथ स्तरीय बैठक केंद्र सरकार और राज्य सरकार से निर्मित भवन का निरीक्षण ,स्थानीय महत्वपूर्ण स्थल का भ्रमण एवं मंदिर के पुजारी से मिलकर उनका सम्मान, स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद स्थल का भ्रमण करना है। पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु सभी विधानसभा में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जाना निर्धारित किया गया है ।
कार्यक्रम की सफलता के लिए रीगा प्रभारी दिनकर पंडित, बथनाहा नंद किशोर सिंह ,परिहार संजीव चौधरी ,सुरसंड अरुण गोप एवं सीतामढ़ी आशुतोष कुशवाहा को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी की जिला पदाधिकारी की बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जीत की अग्रिम बधाई दी गई। साथ ही कहा कि विपक्ष की साजिश नाकाम हुई है।इससे पूर्व राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया था और वर्तमान में द्रौपदी मुरमू आदिवासी समाज की बेटी है। जिसे राष्ट्रपति उम्मीदवार भाजपा और एनडीए ने बनाया है। विपक्ष की नीति दलित अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी है। यह
इस चुनाव में साबित हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने समाज के अंतिम व्यक्ति के कार्य उत्थान के लिए योजना बनाई और सफलतम कार्य किया।
साथ ही आज की बैठक में नानपुर उतरी के अंकित झा पर जानलेवा चाकू हमला की कड़ी निंदा की गई और जिला प्रशासन से दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की गई।

आज के बैठक में पूर्व सांसद सीताराम यादव ,विधायक मोतीलाल प्रसाद ,विधायक गायत्री देवी ,पूर्व विधायक राम नरेश यादव ,जिला उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, दिनकर पंडित ,सीमा जयसवाल, डॉ विभा ठाकुर ,जय नारायण प्रसाद ,महामंत्री नंदकिशोर सिंह, अरुण गोप,आशुतोष कुशवाहा जिला मंत्री विनोद कुमार ,चुनचुन सिंह, पवन कुमार उपमन्यु, श्रीकांत सिंह बबलू, सुभाष केसरी, राम नारायण राम, मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार, आईटी संयोजक राहुल शांडिल्य वीरेंद्र सिंह, सुनील ब्याहुत ,सुनील पासवान, संजय कुमार पप्पू, संदीप ठाकुर ,जय किशोर शाह, प्रमोद शर्मा, राम विश्वास राय, हेमंत मिश्रा ,संजीव चौधरी,राम सरोज सिंह,दिलीप झा की उपस्थिति रही।



