::: अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर के सोनापट्टी स्थित लोहिया भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के कवि और साहित्यकारों के अलावा आम लोगों ने दिवंगत साहित्यकार अवध बिहारी शरण हितेंद्र की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एक नई सुबह त्रैमासिक पत्रिका के संपादक डा. दशरथ प्रजापति और संचालन संगठन के संरक्षक उमा शंकर लोहिया ने की। इस अवसर पर मौजूद साहित्यकारों ने दिवंगत साहित्यकार हितेंद्र जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वक्ताओं ने कहा की हितेंद्र जी की कमी खलती रहेगी। मृदुभाषी स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति के असामयिक निधन से समाज के सभी वर्ग के लोग आहत है। धार्मिक पृष्ठभूमि वाले परिवार के हितेंद्र जी के साथ गुजारे पल की सभी ने चर्चा की। कहा की व्यस्तता के बाद भी साहित्यिक आयोजनों में उपस्थिति दर्ज कराते रहने वाले हितेंद्र जी की अब यादें ही शेष रहेगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष मुरलीधर झा मधुकर, ऋषिकेश कुमार, प्रो. विनय कुमार, जितेंद्र झा आजाद, रामबाबू सिंह, सुरेश वर्मा, राम किशोर सिंह चकवा, बच्चा प्रसाद विह्वल व वाल्मीकि कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।



