ब्यूरो रिपोर्ट
BIHAR -बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने जननायक एक्सप्रेस में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ी है
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर देर रात जननायक एक्सप्रेस के पीछे वाली बोगी में प्लास्टिक के बोरे में छुपाकर सीट के नीचे रखे गये थे शराब की कार्टून ।

जिसमे 98 पीस 8 PM फ्रूटी पैक शराब और 12 पीस 750 एमएल का आल सीजन नामक अंग्रेजी शराब जब्त की ।
बताया जा रहा है कि शराब को अमृतसर से तस्करी कर मोतिहारी लाई जा रही थी ।

हालांकि आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता को पहले ही गुप्त सूचना मिली थी की जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है।
लेकिन यह नहीं मालूम थी की किस बोगी मे लाई जा रही है। इस लिए पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने अपने दलबल के साथ पहले से ही सुगौली रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर वहां से एक एक बोगी की तलाशी लेना शुरू कर दी उसी दौरान पिछले बोगी में सीट के नीचे लावारिस स्थिति में तीन बोरी नजर पड़ीं जब उस बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी में शराब की बोतलें थी।
इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
क्योंकि शराब की खेप पकड़ में आने के बाद तस्कर वहां से चुपके से खिसक गया होगा।

वहीं इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्कर के द्वारा ट्रेन के बोगी में छुपाकर शराब लाई जा रही है तो हम लोगों ने मोतिहारी से सुगौली गए और वहीं से सर्च अभियान शुरू किए तो लावारिस हालत में तीन प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी जिसे हमलोगों ने चेक किया तो तीनों बोरी मे एक कार्टून शराब निकाला।






