मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- बेतहाशा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस द्वारा बेलसंड अनुमंडल के सरखौली पंचायत में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने किया।
चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार मोदी सरकार ने अनाज एवं खाद्य सामग्रियों पर टैक्स लगाया है। खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाने से आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ेगी, जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ेगा।

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शम्स ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1150 रुपए हो ग़या है, डीज़ल-पेट्रोल सौ के पार है। कोयला संकट के कारण बत्ती गुल है। आर्थिक अस्थिरता और निजीकरण के चलते देश में बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है। प्रखंड, अंचल कार्यालय एवं पुलिस थाना भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। इस अराजकता के लिए मोदी और नीतीश सरकार जिम्मेदार है। अब जनता को चुप्पी तोड़कर जनप्रतिनिधियों से जनहित के मुद्दों पर सवाल करना होगा।

जन-चौपाल में परसौनी प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैफ रेजा, राम विनय साह, गुलाब रजा, मुश्ताक सरवर, मो.मजरूल अंसारी, हदीसा खातून, नगीना खातून, निर्मला देवी, इमामन खातून, नजमुन खातून, रूपा देवी, मो.एहसान, जाकिर हुसैन, मो.निराले, जाहिद, जोहरा खातून, जुलेखा खातून, हरि लाल महतो, अशोक कुमार, महेंद्र पासवान, सूरज कुमार, नजमा खातून, रेहाना खातून, संजय सिंह, रमेश जयसवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।



