डुमरा, कला-संगम एवं पं० चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘दो कदम साहित्य की ओर ‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आर्या प्रिपेटरी स्कूल में ‘बाल कवि-सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डी. डी. सी. विनय कुमार,दिल्ली से आये शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार, संस्था के निदेशक संजीत झा, गीतकार गीतेश, वरिष्ठ कवि रमाशंकर मिश्र एवं युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था द्वारा आगत अतिथियों को अंग- वस्त्र,बुके, मेमेंटो, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

स्वागत संबोधन निदेशक संजीत झा ने किया। कार्यक्रम का संचालन गीतकार गीतेश ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि कविता अच्छा इंसान बनने का हुनर सिखाती है। मोबाइल और फेसबुक के बढ़ते प्रचलन से बच्चे साहित्य से कटने लगे हैं और उनमें एक अजब सी विकृति पनपने लगी है, ऐसे दौर में साहित्य से बच्चों को जोड़ने की इस प्रकार की पहल सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम को बढ़ावा देने की जरूरत है।

कवि-सम्मेलन का आगाज आदर्श सौरभ की कविता ‘अच्छा बच्चा बनकर देश का नाम करना चाहिए’ से हुआ। अनुराग सिंह की कविता ‘जी हां मैं अनुराग हूं, तीर्थों में प्रयाग हूं’ एवं अभिषेक कुमार की दिलकश प्रस्तुति ने महफिल को जवां बना दिया। सौम्या सुरभि, ईशा, प्रज्ञा, सिद्धि, प्रणेश, प्रिया, सलोनी,आदर्श, शालिनी एवं अन्य बच्चों ने महफिल में छटा बिखेर दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार झा,राजेश झा, अरविंद कुमार, नवीन कुमार, मंजेश सिंह संजीव कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश, अविनाश कुमार, पप्पू मिश्रा,संजय सिंह, ज्योति कुमारी, रीमा शर्मा, प्रशांत सिंह ने सराहनीय भूमिका अदा की।



