अमित कुमार के साथ व्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी, कौन कहता है आसमा में सुराख हो नही सकता तबीयत से एक पत्थर तो उछालो यारो,इसे सच कर दिखाया है रामपदारथ नगर निवासी अनुपमा ने। जिसने सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में 85.4 फीसदी अंक प्राप्त स्वयं के बदौलत प्राप्त किया है। बेलसंड के परराही निवासी साक्षरता कार्यक्रम में कार्यरत एसआरपी संजय कुमार मधु व गृहणी अर्चना कुमारी की पुत्री अनुपमा ने सेक्रेट हार्ट स्कूल में कला संकाय में 85.4फीसदी अंक प्राप्त किया वही पुत्र आशीष कुमार ने विज्ञान संकाय में 83 फीसद अंक प्राप्त किया। अनुपमा बताती है कि वह और आशीष दोनों भाई बहन बड़े भाई आयुष के गाइडलाइंस में परीक्षा दी और सफलता हासिल की। भविष्य में आईएएस बनने की योजना है। वह बताती है कि पापा को ऑफिस से फुर्सत नही होती थीं लेकिन मम्मी हमेशा हर चीज का खयाल रखती थी। पापा ऑफिस से लौट कर भी रात में देर रात तक हम लोगो को पढ़ाते जरूर थे। उनलोगों के बदौलत ही सफलता हम दोनों भाई बहन को मिली है।

सीबीएसई 10 वी की परीक्षा में आर्या पब्लिक स्कूल के शतप्रतिशत छात्र सफल
सीतामढ़ी, आर्या पब्लिक स्कूल के शत प्रतिशत बच्चो ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वी बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय परिसर में सफल परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाकर निदेशक संजीत कुमार झा ने बधाई दी,साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया ही विद्यालय से पहली बार 19 परीक्षार्थियों ने सीबीएसई 10 वी की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें अनुष्का बलिया को 96, पंखुड़ी को 93, शिवानी नयन को 93,अनुष्का राज को 93, सौम्या कुमारी को 91,सलोनी को 91, आर्या झा को 90, डिम्पी को 88,माधुरी को 86, अनंन्या सिंह राजपूत 86,सुरभी गुप्ता को 85, मरियम मिसबाह को 82,कनीज आएसा को 76, चंद्रमुखी को 70.2,अनन्या सिन्हा को 69,अंकिता कुमारी को 67.4, खुशबू कुमारी को 64.2 सुहानी कुमारी को 62.2,व आस्था सिन्हा को 55.4 फीसद अंक प्राप्त हुए है। पहली बार मे शतप्रतिशत छात्रों की सफलता निश्चित रूप से गौरव की बात है। मौके पर छात्रावास अधीक्षक अमित कुमार झा, राजेश कुमार झा,अरविंद कुमार, समेत कई शिक्षक मौजूद थे।






