• Sat. Sep 23rd, 2023

सीतामढ़ी हत्या के विरोध में रसोईया संघ का धरना प्रदर्शन करने का निर्णय

ByFocus News Ab Tak

Jul 24, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी-जिला मध्याह्न भोजन रसोईया संघ सीतामढ़ी की बैठक अंबेडकर स्थल डुमरा पर जिला अध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विगत दिनों सीतामढ़ी जिला बथनाहा प्रखंड के के मध्य विद्यालय मझौलिया में रसोईया पद पर कार्यरत रमेश मंडल की गोली मारकर हत्या गांव के ही दबंगों द्वारा कर दिए जाने की घटना की निन्दा करते हुए आक्रोश व्यक्त करते किया गया।

फाईल फोटो रमेश मंडल

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के ज़िला प्रभारी प्रदीप राय ने कहा कि,रमेश मंडल जैसे सीधा साधा एवं सहनशील व्यक्ति को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या, तथा इससे पहले भी इसी गांव में कमजोर वर्गों के लोगों की हत्या दहशत एवं खौफ पैदा करने के लिए गांव के ही मनबढू अपराधियों के द्वारा करना, सरकार के क़ानून के राज़ की घोषणा का पोल खोल रहा है। सीतामढ़ी में कानून का राज नहीं, बल्कि अपराधियों का राज़ है।
नवल मंडल ने कहा कि, शासक वर्गों,शासन प्रशासन, न्यायपालिका की लचर व्यवस्था, पुलिसिया पक्षपात, राजनैतिक दलों के नेताओं की अकर्मण्यता के कारण जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। कमजोर एवं ग़रीब होने तथा अपराधियों के खौफ से गरीबों को न्याय नहीं मिलता है ‌। उन्होंने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से समय सीमा के अंदर सजा सुनाई की मांग की।
राजेन्द्र चन्द्ववंशी, जिला संयोजक, उपेक्षित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग संघ ने रसोईया संघ के मांगों का समर्थन करते हुए , आन्दोलन में साथ देने की अपील की।

विज्ञापन

बैठक में सर्वसम्मति से जिला प्रशासन द्वारा रसोईया रमेश मंडल, के हत्यारे को अभी तक गिरफ्तारी नहीं करने, उनके परिजन को सरकारी सुविधा नहीं देने , जिले में दर्जनों मृत रसोईया के परिजनों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं देने, रसोईया के मानदेय नहीं बढ़ाने इत्यादि मूद्दे पर दिनांक 27 जूलाई 2022 बुद्धवार को अम्बेडकर स्थल, डुमरा के प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उमेश राउत,राजेश्वर राय,मनोज राउत,फेकन मंडल ,गौरीशंकर राय, सुखिया देवी, उर्मिला देवी,प्रमीला देवु, बीरेंद्र गुप्ता,प्रेमशीला देवी,सहित दर्जनों रसोईया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *