• Thu. Sep 21st, 2023

पटना के बापू सभागार में सनातन संस्कृति चेतना परिषद के तत्वावधान में होने वाले सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Jul 24, 2022

प्रवीण मिश्रा के साथ अमित की रिपोर्ट

सीतामढ़ी के रघुलीला विवाह भवन के हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सनातन संस्कृति के रक्षार्थ आगामी 7 अगस्त को पटना के बापू सभागार में सनातन संस्कृति चेतना परिषद के तत्वावधान में होने वाले सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया । इन बैठकों को संबोधित करते हुए सनातन संस्कृति चेतना परिषद के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री मिथिलेश तिवारी ने कहां की हिंदु कोई धर्म नहीं यह तो जीवन पद्धति है और दुनिया को हमने जीने का सिद्धांत बताया है । यही कारण है कि सत्य सनातन हिंदुस्तान कई सौ साल से विदेशी आक्रांताओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रताड़ना एवं यातनाएं देने के बावजूद कभी धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया और न कभी कर सकता है ।

यह हमारे हिंदुत्व की खासियत है हम तो अपने पूजा पद्धति में विश्व का कल्याण हो प्राणियों में सद्भावना हो जैसे कई संकल्प हजारों वर्षों से बोलते चले आ रहे हैं हम तो इस तरह के संस्कृति के लोग हैं जो पूरे विश्व को परिवार मांगते हैं और वसुधैव कुटुंबकम के माध्यम से हम दुनिया की सलामती चाहते हैं ।और इसी विचारधारा को समाप्त करने के लिए दुनिया के कई मुल्क विभिन्न माध्यमों से लगातार हिन्दू धर्म पर कुठाराघात कर रहे हैं इसके लिए हम सबको सजग रहने की आवश्यकता है । पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म के ध्वजवाहक खास करके ब्राह्मण समाज तो विभिन्न संस्कारों के माध्यम से समाज को जोड़ने का काम पुरातन काल से करता रहा है। जहां संस्कार हैं वही धर्म है और जहां धर्म है वही प्रेम है।

आज आवश्यकता है जिस प्रकार से हमारे पूर्वज सभी जातियों के लोगों को सामाजिक ताना-बाना के अंदर एक सूत्र में पिरो कर चलते थे निश्चित रूप से हम लोगों का दायित्व है कि हम सब सभी जाति के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़े । उन्होंने कहा कि आगामी 7 अगस्त को पटना के बापू सभागार में इन्हीं बातों को लेकर एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें हम सभी यह विचार करेंगे कि सरकार द्वारा एक तरफ हज भवन तो बनाया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ हिंदू तीर्थ यात्रियों के लिए तीर्थ भवन क्यों नहीं बन रहे, उर्दू भाषा एवं मदरसों के विकास पर सरकार लगातार अनुदान एवं विभिन्न माध्यमों से उपकृत कर रही है लेकिन संस्कृत शिक्षा को लेकर सरकार चुप क्यों हैं ।

विज्ञापन

गौ हत्या पर सरकार कोई ठोस कार्रवाई करने के मूड में क्यों नहीं है मठ मंदिरों के जमीन पर सरकार की आंखें टेढ़ी है लेकिन वफ बोर्ड के विकास के लिए सरकार लगातार नियम और कानून बना कर सरकारी अनुदान दें रहीं हैं। ऐसे कई सवाल हैं जिसको लेकर इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । पूर्व विधायक श्री तिवारी आज श्री अभिषेक कुमार मिश्रा उर्फ शिशु मिश्रा जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कही । इस अवसर पर वैशाली के जिला पार्षद सह कार्यक्रम संयोजक श्री मनीष शुक्ला ने आगामी 7 अगस्त को बड़ी संख्या में पटना आने का न्योता दिया ।

विज्ञापन

इस अवसर पर चेतना परिषद के शैलेश त्रिपाठी पिंटू मिश्रा विजय पांडे प्रोफ़ेसर उमेश चंद्र झा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सुफल झा राकेश शुक्ला अधिवक्ता विकास झा समेत दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए हिंदू धर्म के रक्षार्थ आगामी 7 अगस्त को पटना के बापू सभागार में बड़ी संख्या में चलने का आह्वान किया । सीतामढ़ी पहुंचे सनातन संस्कृति चेतना परिषद के नेताओं का शिशु मिश्रा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed