• Fri. Mar 31st, 2023

सीतामढ़ी-डीएम तथा नगर आयुक्त शहर को नारकीय होने से बचायें प्रो.आनंद किशोर

ByFocus News Ab Tak

Jul 24, 2022

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट

सीतामढ़ी-नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से शहर के मध्य सघन बस्ती के बीच वेरोकटोक खुलेआम पाखाना का टैंकर उडेलकर कर शहर को नारकीय बनाने का प्रयास लगातार जारी है।
इस संबंध मे नगर आयुक्त को टैंकर उडेलते फोटो सहित आवेदन भेजकर प्रतिलिपि समाहर्ता के ह्वाट्स ऐप पर भी भेजकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की गई है।


सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष तथा किसान नेता प्रो. आनन्द किशोर द्वारा दिये गए आवेदन में बताया है कि टैंकर उडेलने का यह अमानवीय कार्य बाईपास रोड के पासवान चौक के बगल की दलित बस्ती तथा ऐतिहासिक सिद्धबाबा की कुटी (वार्ड नं 16-17 )के बीच की है जहां आम मुहल्लावासी के अलावे दर्जनो कोचिंग संस्थानो के 4-5हजार छात्र-छात्रायें रोज पढने आते है।डा किशोर ने नगर निगम बनने पर भी सफाई के प्रति उदासीनता का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि निगम वेहतर सफाई नही दे सकता तो शहर को और अधिक प्रदूषित होने से तो बंचाना हीं चाहिए। उन्होने कहा कि सफाई बढाने तथा टैंकर उडेलने पर रोक नही लगती तो माना जायगा कि शहरवासियों को मारने का यह सरकारी इंतजाम है और आमजन के लिए संघर्ष हीं एकमात्र रास्ता है।

विज्ञापन

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed