सीतामढ़ी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उसरहिया रीगा में प्र. प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद कौशल की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने संजय कुमार के कार्यकाल में विद्यालय के विकास के प्रति उनका समर्पण तथा उनके द्वारा विद्यालय में वर्गकक्ष निर्माण एवं विद्यालय भूमि में बढ़ोतरी कराने में उनके विशेष प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने विद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद यादव ने माननीय विधायक से विद्यालय के चारदिवारी निर्माण कराने का आग्रह किया। अभिभावकों द्वारा माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्युतीकरण कराने एवं विषयगत शिक्षकों की कमी दूर कराने की मांग की गई।

मौके पर अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार शाही, प्रमंडलीय सचिव ज्ञान प्रकाश ‘ज्ञानू’, मुखिया संजय कुमार सिंह, सरपंच राम जीनीस गुप्ता, पंसस अनोज कुमार, हरिशंकर राय, द्विजेंद्र सुमन, हरिशंकर प्रसाद बब्लू, परशुराम सिंह, प्रेम प्रकाश मंडल, हरिवंश पासवान, जयमंगल सहनी,राम कलेवर , मुकुल कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, रामनिवास पासवान, मनीष कुमार, रामकृपाल ठाकुर, लाल बहादुर साह, राजीव कुमार झा, नारायण झा, बालेन्दु नारायण सिन्हा, राजीव कुमार समेत काफी संख्या में प्रखंड एवं जिला के शिक्षक गण, सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डुमरा डीडीओ मुकेश कुमार के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्र. प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद कौशल ने किया।






