• Fri. Mar 31st, 2023

मुज़फ़्फ़रपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में दूसरी सोमवारी पर उमड़े तिगुने श्रद्धालुओं की भीड़, 4 घंटे पहले शुरू हुआ जलाभिषेक

ByFocus News Ab Tak

Jul 25, 2022

अल्पना के साथ जुही राज की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर पहलेजा से गंगाजल लेकर लंबी दूरी तय करने का थकान बाबा के दरबार में आते ही उत्साह में बदल जाता है । प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि भीड़ को देखते हुए रात आठ बजे से ही जलाभिषेक शुरू करा दिया गया।

आज सावन की दूसरी सोमवारी है। इस अवसर पर बोल बम के जयकारों से बिहार का मुजफ्फरपुर शहर गूंज रहा है। हर तरफ से भोले की भक्तों का कावरिया का जत्था बाबा गरीबनाथ मंदिर की ओर झूमते-नाचते बढ़ते आकर्षक का केन्द्र बना रहा । इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों से सजे व रोशनी से जगमग करते मंदिर प्रांगण की अद्भुत छंटा देखते बन रही है। पहली सोमवारी की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुनी है।


रविवार की शाम बाबा गरीबनाथ की आरती व शृंगार के बाद मंदिर का पट खुला। श्रद्धालुओं का हुजूम बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। पिछली सोमवारी के मुकाबले दूसरी सोमवारी पर तिगुने श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। देर रात तीन बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अरघा से जलाभिषेक किया। इनमें रात 12 बजे से डाक बम भी पहुंचने लगे थे। मंदिर से लेकर छोटी कल्याणी तक करीब डेढ़ किलोमीटर में कांवरियों की कतार लगी थी। इस दौरान मंदिर के पास भीड़ बेकाबू होती रही। साहू रोड में कतार आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसे संभालने में पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मंदिर प्रबंधन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार डेढ़ लाख से अधिक कांवरिया जलाभिषेक करेंगे। प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रात आठ बजे से ही जलाभिषेक के लिए मंदिर को खोल दिया गया था।
25 हजार डाकबम पहलेजा से चले
सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रविवार को 25 हजार डाक बम पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर के लिए चले। सोनपुर के राजस्व पदाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से 11 हजार हैंड बैंड उपलब्ध कराया गया था, मगर संख्या 25 हजार पार कर गई। 11 हजार हैंड बैंड लगाने के बाद वंचित डाक बम को मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन हैंड बैंड उपलब्ध कराएगा। पहलेजा घाट में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

विज्ञापन

रात आठ बजे से पहले गर्भगृह में जलार्पण
रविवार रात आठ बजे से पहले तक गरीबनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिर प्रशासन की ओर से सुबह से ही माईक से घोषणा की जा रही थी कि अगर गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक करना हो तो पहले ही कर लें। रात में आठ बजे से भीड़ बढ़ने पर अरघा से हुआ जलाभिषेक ।

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed