ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी
सीतामढ़ी संयुक्त किसान मोर्चा तथा एआईकेएससीसी के बैनर तले आज किसानो ने केन्द्र सरकार के खिलाफ “वादा खिलाफी विरोधी”प्रदर्शन सीतामढी शहर मे निकाला।जुलूस गांधी मैदान से शुरू होकर शहर होते गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारी ‘केन्द्र सरकार वादा निभाओ, एमएसपी पर कानून बनाओ ‘,सीतामढी को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करो,रीगा चीनी मिल चालू कराओ के नारे लगा रहे थे।
इससे पूर्व जिला सर्वोदय मंडल के कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक संगठनो संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा,अ भा किसान सभा,जय किसान आन्दोलन, ट्रेड यूनियन संगठन तथा बुद्धिजीवियों की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता रामपदारथ मिश्र की अध्यक्षता मे हुई जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 31जुलाई को सीतामढी में ‘सडक जाम’ करने का निर्णय लिया गया ।

तथा मोर्चा के साथियों तथा किसानो से 11 बजे तक गांधी मैदान पहुंने की अपील की गई।बैठक मे भारत सरकार द्वारा एमएसपी के लिए गठित कमेटी को भंग करने की मांग की गई क्योकि उसमे केवल तीनो काले कानून के समर्थको के साथ खाश दल के लोगो को भर दिया गया है।

बैठक तथा प्रदर्शन मे मोर्चा के वरिष्ठ किसान नेता प्रो आनन्द किशोर,देवेन्द्र प्रसाद यादव, जलंधर यदुबंशी, आलोक कुमार सिंह,अर्चना कुमारी, संजय कुमार, ट्रेड यूनियन लीडर दिनेशचन्द्र द्विवेदी,ओमप्रकाश,सुरेश बैठा,मो मुर्तुजा, शशिधर शर्मा,चन्द्रदेव मंडल, अमरेन्द्र राय,भिखारी शर्मा,अशोक कुमार,अवधेश यादव, नन्दकिशोर मंडल,मदन मोहन ठाकुर,अरूण कुमार सिंह,मुकेश कुमार,सुनील कुमार पासवान,रामबीर मंडल,सुशीला देवी,अंगद पासवान, विमल किशोर सहित सैकडो लोग शामिल हुए तथा अपना विचार रखते हुए 31 के सडक जाम को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।





