अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिले के 20वीं ससस्त्र सीमा बल बटालियन द्वारा आज हर घर अभियान तिरंगे की शुरुआत कार्यवाहक कमांडेंट सोवा ओहम द्वारा झंडी दिखाकर की गई । हर घर तिरंगा अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल द्वारा आज जिले के विश्वनाथ पुर चौक से शहर होते हुए कांटा चौक तक मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से तिरंगा लगाने के महत्व और संदेश को दिया जा रहा है कि 15 तारीख को अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाएं ।

हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताते हुए कार्यपालक कमांडेंट शोवा ओहम द्वारा बताया गया कि जिले में आज से लेकर अगले 15 तारीख तक विभिन्न कार्यक्रम के जरिए लोगों को तिरंगे के बारे में बताया जाएगा , जिसमें स्कूलों में प्रश्नोत्तरी, खेलकूद और अन्य माध्यमों से संदेश दिया जाएगा ।आज के तिरंगा यात्रा में एनसीसी के बच्चों ने भी शिरकत किया।





