मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से देशवासी बेहाल हैं। अनाज, दूध, दही आदि पर जीएसटी और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बेतहाशा वृद्धि ने आमलोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। बेशर्म मोदी सरकार ने कफन पर भी टैक्स लगा दिया है।

बुजुर्गों का रेल रियायत खत्म कर दिया गया है। देश में बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है। अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं और सेना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और जब विपक्ष सदन में इन ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की मांग करती है तो मोदी सरकार बात करने को तैयार नहीं। इतना ही नहीं, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है, जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं।

सत्याग्रह कार्यक्रम में जिला समन्वय समिति के सदस्य रकटु प्रसाद, रितेश रमण सिंह, अर्जुन खिरहर, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय बिररख, वीरेंद्र कुशवाहा, अंजारुल हक तौहीद, डॉ.राजीव कुमार काजू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज, मनोज कुमार सिंह, रौशन कुमार झा बिट्टू, धीरज सिंह, रघुनाथ राय, पप्पू सिंह, मनोज यादव, अजय यादव, राहुल रमेश गुप्ता, अख्तर रजा खान, राजीव कुमार कुशवाहा, मनोज सिंह, नवीन कुमार सिंह, अरुण कुमार वर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।






