अमित कुमार की रिपोर्ट
मिसाइल मैन के नाम से मशहूर तथा भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सीतामढ़ी ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी पी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग एवम् क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।गाँधी विचार मंच सीतामढी डॉ सूनील सुमन तथा यूथ क्लब सीतामढी उच्च विद्यालय डुमरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीडीसी श्री विनय कुमार ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार पाठक विद्यालय के प्राचार्य श्री बैद्यनाथ बैठा एलडीएम श्री बी डी पासवान द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण- पत्र एवम् उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ कलाम साहब की तस्वीर पर पुष्पांजली के साथ की गयी।वर्ग प्रथम से आठवीं के बच्चों ने पेंटिंग तथा वर्ग नवम से बारहवीं के बच्चों ने क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया।पेंटिंग प्रतियोगिता के वर्ग एक से पाँच में,लिटिल एंजिल स्कूल की पुष्पांजलि कुमारी ने प्रथम मानवी ने द्वितीय तथा मंजरी कुमारी ने तृतीय जबकि वर्ग छह से आठ में डी ए वी के शुभम कुमार ने प्रथम मोहसिन अली अज़ीज़ ने द्वितीय तथा अभिनव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

क्विज़ प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक की अदिति सिंह ने प्रथम,एम पी हाई स्कूल के अब्दुल अहद ने द्वितीय तथा डी ए वी स्कूल की छात्रा प्रिशा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये।मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार ने डॉ कलाम साहब के व्यक्तित्व एवम् राष्ट्र के प्रति उनके द्वारा किये गये योगदान की चर्चा करते हुये बताया कि अक्सर लोग उन्हें मिसाइल मैन के नाम से ही जानते हैं जबकि हक़ीक़त यह है कि उन्होनें मेडिकल साईंस,एजुकेशन,टेक्नोलोजी,ऐग्रिकल्चर जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विकास में अपनी अमूल्य योगदान देते हुये एक सम्पन्न तथा विकसित भारत की रूपरेखा तैयार की थी।

डी सी एल आर श्री ललित कुमार सिंह ने दिल्ली पुलिस में अपनी सेवा के दौरान राष्ट्रपति भवन में डॉ कलाम सर के साथ बिताये अपनी यादों को साझा करते हुये बच्चों को उनकी सादगी कर्तव्यनिष्ठा ईमानदारी तथा समर्पणभाव से प्रेरणा लेते हुये समाज एवम् देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की। चर्चित हास्य व्यंग्यकार गीतकार गितेश ने उन्हे याद करते हुए कहा ‘जिनके दम पे रौशन वतन का नाम है,
उस महामानव को शत-शत सलाम है।
मरकर भी ज़िंदा अपने नेक कार्य से,
आदर्श,ऊर्जा,प्रेरणा अब्दुल कलाम है। मौके पर गाँधी विचार मंच की अध्यक्षा श्रीमती उषा शर्मा सचिव प्रमोद कुमार नील वरिष्ठ कवि एवम् पूर्व प्राचार्य श्री रमाशंकर मिश्र शिक्षाविद् श्री दिनेश कुमार द्विवेदी शिक्षक श्री जीतेन्द्र माधव वारमो ज़फीरूद्दीन युवा कवि लक्ष्य मो अंजूम रेज़ा वरिष्ठ समाजसेवी रामलखन सिंह कुशवाहा जे पी आंदोलनकारी श्री सुरेश सिंह डी ए वी की शिक्षिका श्रीमती रेणु कुमारी नसीम अहमद आरज़ू प्रियंका कुमारी स्वाति मिश्रा निदेशक लिटिल एंजिल श्री शंभू कुमार, राहुल कुमार अभय कुमार सुरेश राय समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिध्द इतिहासकार एवम् पुरातत्ववेत्ता श्री रामशरण अग्रवाल,संचालन श्री ललित कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष कुमार के द्वारा किया गया।अंत में पौधारोपण के साथ कार्यकम का समापन किया गया।




