ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी टीना बैंटिक का सीतामढ़ी विधानसभा का प्रवास कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधि संवाद बखरी गांव से हुआ ।जिला पार्षद नागेंद्र यादव के यहां टीना बेंटिक जी का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन जन को योजना का लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना के द्वारा 85 करोड़ लोगों को अनाज मिल रहा है ।हर घर शौचालय ,बिजली ,उज्जवला योजना से गैस सिलेंडर, जनधन खाता, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना लाभ लाभुकों को मिल रहा है ।भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति का सम्मान मिला और आज देश की राष्ट्रपति आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू बनी है। नारी शिक्षित और स्वाबलंबी होने से नारी शक्ति में वृद्धि होगी और देश उस और शक्तिशाली बनेगा ।सभी प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजना से अवगत कराया।

डुमरा पूर्वी ग्रामीण के 285 बूथ के अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में बूथ कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप से मंडल महामंत्री रामप्रवेश साह ,विश्वनाथ सिंह ,सती देवी के समक्ष टीना बैंटीक ने अपने विचार को रखा।बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया। सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुनील कुमार के साथ भारत सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में विकास पर परिचर्चा की और वहां के प्रशिक्षण की व्यवस्था को देखा। साथ ही छात्रों से भी वार्ता की। सीतामढ़ी के स्थानीय विधायक डॉ मिथिलेश कुमार के आवास पर जाकर उनसे मिलकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की ।जिसमें महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी ने शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।राम सरोज सिंह मंडल अध्यक्ष के गांव रसलपुर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता देवी, महामंत्री भारती देवी ,कोषाध्यक्ष प्रोफेसर बेबी नम्रता ,पल्लवी प्रियदर्शिनी, संजीव सिंह,क्षेत्रीय प्रभारी रंजना जायसवाल, गायत्री देवी ,अर्चना देवी, मुन्नी खातून ,विधानसभा प्रभारी आशुतोष कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ,मंडल अध्यक्ष हरि किशोर साह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।





