मुज़फ़्फ़रपुर -मीनापुर प्रखंड के महदेइया पंचायत में महदेइया स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मुखिया गुड्डी देवी के नेतृत्व में परिवार नियोजन जागरूकता कैंप लगाया गया , इस जागरूकता कार्यक्रम बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थें ।
बताते चलें की सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज नामक संस्था द्वारा मीनापुर प्रखंड के मुखियाओं का एक दिवसीय अभिमुखीकरण स्वास्थ्य एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर एक कार्यशाला कराया था।

जिसमे परिवार नियोजन की आवश्यकता पर प्रशिक्षण दिया गया था। इस दौरान मुखिया महदेईया गुड्डी देवी ने अपने पंचायत में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णाय लिया ।और यह जागरूकता कैंप लगवाया गया ।
आयोजन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सर्वप्रथम मुखिया गुड्डी देवी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहला ऐसा पंचायत है जिसमे मुझे इस तरह के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है । आज मैं यहां आकर बहुत प्रसन्न हूं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम और भी होने चाहिए ताकि परिवार नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके । इसके उपरांत उन्होंने परिवार नियोजन को जनसंख्या वृद्धि से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के दौरान प्रभारी डा राकेश कुमार ने परिवार नियोजन के साधनों के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने एक एक कर सभी साधनों को उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को दिखाते हुए उसके इस्तेमाल के तरीकों पर विस्तार से चर्चा किया

अतिरिक्त प्रभारी डा राकेश कुमार ने 11 से 31जुलाई तक चल रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में सभी पंचायतों के मुखियायों से इसी तरह का आयोजन कर सहयोग करने का भी आवाहन किया। परिवार नियोजन जागरूकता कैंप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राकेश कुमार, संस्था सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के, जिसमे ज़िला समन्वयक अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय कार्यकर्ता विनय भूषण , पूनम कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे


