सीतामढ़ी सोनबरसा- निगरानी के हत्थे घूस लेते परिहार बीईओ का मामला अभी थमा नही कि सोनबरसा के तत्कालीन प्रभारी बीईओ विन्देश्वर यादव पर 107750 रूपये निकासी कर टीए नहीं दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड साधनसेवी राजा बैठा ने यह गंभीर आरोप लगाते हुए डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान से शिक्षकों के प्रशिक्षण मद में व्यय की गई राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई है।

साधनसेवी ने कहा कि ” विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम ” अन्तर्गत वर्ग 6 से 12 वीं तक के विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण 11 मार्च से 16 मार्च तक दो बैच में दी गई थी, जिसकी स्वीकृति तत्कालीन प्रभारी बीईओ यादव ने ही दी थी। प्रथम बैच में 44 एवं द्वितीय बैच में 46 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मद में व्यय हेतु सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय से बीईओ सोनबरसा के इंडियन बैंक खाता सं 50135983290 में राशि भेजी गई थी। प्रशिक्षण में सम्मिलित शिक्षकों को टीए देना था, जो अब तक नही दिया जा सका है। जबकि तत्कालिन बीईओ यादव ने चेक सं 315342 से 9 जून 2022 को प्रशिक्षण मद में व्यय 107750 रूपये की राशि सीतामढी इंडियन बैंक की शाखा से स्वयं कैश निकासी कर लिए एवं 9 जून को ही डीईओ के आदेश पर सुप्पी बीईओ को सोनबरसा का प्रभार सौंप दिए। प्रशिक्षण मद में व्यय राशि के भुगतान के लिए साधनलेवी के मौखिक एवं लिखित कहने के बाद भी बीईओ द्वारा राशि निकाले जाने के बावजूद अब तक भुगतान नही किया गया है। यही नही बीईओ के प्रभार सूची की मूल प्रति भी बीईओ यादव अब तक अपने पास रखे हुए हैं।मेजरगंज बीईओ यादव सोनबरसा के प्रभारी बीईओ थे। 9 जून 2022 को उन्होंने अपना प्रभार सुप्पी बीईओ को सौंप को दिया था।
इस बाबत तत्कालीन बीईओ विन्देश्वर यादव से सम्पर्क साध जाना चाहा परतुं मोबाइल पर सम्पर्क नही हो सका। वहीं डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सुभाष कुमार ने बताया कि जांचोपरांत कारवाई की जाएगी।




