यूरिया का निर्धारित मूल्य-266.50 प्रति बोरा ( 45 किलोग्राम)
ब्यूरो के साथ,D.P.R.O रिपोर्ट
सीतामढ़ी-जिले से चल रहे उर्वरक(खाद्द) की कालाबाजरी के बाद कई किशान नेता,कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ कई अखबारों में ,सभी सोशल मीडिया ,टीवी चैनलों,फेसबुकिया चैनलों पर मिल रही शिकायतों के बाद अब जिला प्रशासन भी कुम्भकर्णी नींदों से जाग उठी है । इसी कड़ी में आज जिला जनसंपर्क कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया । इस पत्र में बताया गया की जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी पर निगरानी रखी जा रही है। उर्वरक अधिकृत विक्रेता से बैग पर छपे अधिकतम खुदरा मूल्य पर पॉस बायोमेट्रिक से ही क्रय किया जायेगा एवं बिक्री रसीद दिया जायेगा। 1 अगस्त 2022 को प्रखंड वार उपलब्ध यूरिया उर्वरक की मात्रा बैरगनिया 10.145, बाजपट्टी 35.685, बथनाहा 10.457, बेलसंड, 0.585 बोखरा 12.42, चोरौत 126, डुमरा 20.835, मेजरगंज 2.79, नानपुर 90.675, परिहार 48.015 परसौनी 8.899, पुपरी 168.165, रीगा 1.985, रुनीसैदपुर 77.12 सोनबरसा 18.844, सुप्पी 0, सुरसंड 166.5 कुल 799.12 टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। किसी भी आम जनता को उर्वरक मिलने में परेशानी या कठिनाई हो रही है तो पैनिक ना हो। उर्वरक की कालाबाजारी एवं अनिमियता की शिकायत मिलती है तो जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 06526-250316 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। या
उर्वरक वितरण में अनियमितता और निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री की शिकायत
दूरभाष संख्या-0612-2233555 पर प्रतिदिनः सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक।
डी.ए.पी. का निर्धारित मूल्य-1350 रुपये प्रति बोरा (50 किलोग्राम) उक्त खबर की जानकारीयां जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से दी गई ।

