• Thu. Sep 21st, 2023

फिल्म दृश्यम की अभिनेत्री इशिता दत्ता ने रीजनल सिनेमा में काम करने की इच्छा जताई

ByFocus News Ab Tak

Aug 2, 2022

मुम्बई से हर्ष झा की रिपोर्ट

मुंबई। इन दिनों पैन इंडिया फिल्मों का दौर काफी जोरों से चल रहा है। सिनेमा की पूरी दुनिया अब एक होती जा रही है। भाषा की बाधा की सीमाएं टूट गई है। हाल ही में हमारे संबाददाता हर्ष के साथ बातचीत में अभिनेत्री इशिता दत्ता ने रीजनल सिनेमा में काम करने की इच्छा जताई है। प्रतिभाशाली अभिनेत्री को बॉलीवुड में दृश्यम के साथ उनके काम के लिए जाना जाता है। इशिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में तेलुगु फिल्म चाणक्युडु से की और उसके बाद कई हिन्दी फिल्मों और टीवी शो में अपना अभिनय दिखाई ।

रीजनल सिनेमा में काम करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रीजनल सिनेमा बहुत दिलचस्प कॉन्टेंट बन रहा है. और उन्हे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में उनके लिए इसे हर पहलू को तलाशने का ये सही समय है। एक बंगाली होने के नाते और चूंकि मैं इस भाषा को जानती हूं, इसलिए मैं अपने प्रशंसकों को अपने असली बंगाली पक्ष को दिखाते हुए, संस्कृति से गहराई से जुड़े एक बंगाली चरित्र का किरदार निभाना पसंद करूंगी।

लॉकडाउन के दौरान भी अभिनेत्री इशिता दत्ता ने सुनिश्चित किया कि वे अपने पति वत्सल सेठ के साथ अपने मजेदार वीडियो के माध्यम से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करें। दोनों को खूब देखा जा चुका है और इसके लिए ये काफी पॉपुलर भी हुई हैं। गौरतलब हो की अभिनेत्री जल्द ही अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन के साथ दृश्यम २ में फिर से अंजू सलगांवकर की भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed