ब्यूरो रिपोर्ट,सीतामढ़ी
हमको किसी का डर नहीं…….. ठीक इसी गाना को चरितार्थ करने में लगे हैं सीतामढ़ी जिला के पुपरी अनुमंडल पदाधिकारी । हम बात कर करते हैं सीतामढ़ी जिले के पुपरी अनुमंडल पदाधिकारी का जो अपर समाहर्ता द्वारा दिए गए आदेशों का अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोर रहे हैं । बिहार मानवाधिकार आयोग के पत्रांक BHRC फाइल नंबर 2473/4/ 36 /2022 -8732जो दिनांक 20 मार्च 2022 को पुपरी अनुमंडल के कार्यरत भूमि सुधार कार्यालय पुपरी में प्रतिनियुक्त जीप चालक अचिंत कुमार लाल पासवान द्वारा परिवाद पत्र दायर किया गया था । उसके बाद बिहार मानवाधिकार आयोग द्वारा अपर समाहर्ता विभागीय जांच को आदेश निर्गत किया गया । फलस्वरूप अपर समाहर्ता विभागीय जांच में चालक अचिंत कुमार लाल पासवान को 2021 से वेतन से संबंधित मामले को जांच कर पत्रांक 134 दिनांक 4/7/ 2022 को अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी को आदेश दिया गया की अचिंत कुमार लाल पासवान का जेल अवधि को छोड़ कर वर्तमान में नियमानुसार वेतन भुगतान करने का आदेश निर्गत किया गया था । परंतु अपर समाहर्ता का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी के सामने ढाक के तीन पात साबित होता दिखाई दे रहा है । वेतन भुगतान नहीं होने से पीड़ित चालक ने जगह-जगह अपने पारिवारिक स्थिति दयनीय होने की गुहार लगाता रहा पर चालक श्री पासवान के फरियाद को कोई सुनने वाला नही है । चालक अंचित का कहना है कि मेरे बच्चे बाहर पढ़ते हैं और मैं मेरी आर्थिक स्थिति काफी तंगी है । हालांकि इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी से पूछे जाने पर भी अनसुनी करते दिखें ।



