अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी: नागपंचमी के अवसर पर श्रीसिद्धपीठ अघोर आश्रम डकरामा में एक दिवसीय नाग पूजा का आयोजन किया गया। वाकपित संत स्वामी शिवजी सिंह के निर्देशन में आयोजित पूजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाया। बताते चलें कि, यहां नागराज वासुकी की विशिष्ट पूजा तांत्रिक एवं सात्विक पद्धति से किया जाता है। वहीं रात्रि में बासुकीनाथ का आह्वान किया जाता है। साथ ही पात्र में दूध, लावा, पंचमेवा, केवड़ा जल एवं विभिन्न मिष्ठान का भोग लगाया जाता है। ऐसी मान्यता हैं कि, रात्रि में नागदेवता प्रकट होकर पात्र में रखे दूध का पान करते हैं और संत शिवजी सिंह वरदान देते हैं। नागराज ने बाबा को पांच कौड़ी दिया था। जो मंदिर के मंडप पर विराजमान है। कहते हैं कि, सर्पदश से मृत व्यक्ति को अगर यहां लाया जाता है तो वह ठीक हो जाता है।
