मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सोनबरसा- प्रखंड क्षेत्र में यूरिया के लिए हाहाकार मची हुई है। किसान त्रस्त है, किसानों को समय से यूरिया नही मिलने के कारण त्राहिमाम है। बुधवार को भुतही एवं लोहखर दो स्थानों पर यूरिया वितरण को लेकर महिला पुरूष की लंबी कतार लगी रही। अफरातफरी का माहौल बना रहा। जिले से आये योजना पदाधिकारी कुमार उमा शंकर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव राम एवं किसान सलाहकार सुरेंद्र कुमार के मोजुदगी में वितरण प्रारंभ कराया गया।

किसानों का कहना है कि भुतही एवं विशनपुर पंचायत में 2000 हजार बोरा की जगह वितरण के लिए मात्र 200 बोरा दिया गया जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान था। महिला पुरूष की भीड़ बेकाबू हो गई। हंगामा को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा भुतही ओपी को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर महिला एवं पुरूष बल पहुंच भीड़ को नियंत्रण करने में मुशक्कत उठाना पड़ा। इस दौरान भुतही एवं विशनपुर में दो दो सौ बोरा यूरिया का वितरण किया गया। कतार में यूरिया खाद से वंचित किसान निराश होकर घर लौटे। पदाधिकारी ने किसानों को समझाया कि आवंटन आते ही वितरण पुनः शुरू कराया जाएगा।





