मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- मेहसौल चौक स्थित एक हाॅस्पिटल के निदेशक डा तौहीद अनवर के अध्यक्षता में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां 517 महिला एवं पुरूष का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, थाइराइड आदि की निःशुल्क जांच की गई। निदेशक डा तौहीद अनवर ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

शिविर में जांच होने पर लोगों को उनके बिमारी का पता चल सकेगा। जिससे समय रहते उपचार करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कुछ अंतराल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में डा इकरामुल हक, डा शारिक निशात, डा निशांत शेखर, डा वसीम अहमद रजा, डा बिलाल अंजूम, डा एम ए रहमान एवं डा स्वाति सिंह ने शिविर में आये आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।




