• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी ध्वज पर्यावरण दहेज- उन्मूलन जन चेतना समिति नें कराया लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Aug 6, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी

सीतामढ़ी ध्वज पर्यावरण दहेज- उन्मूलन जन चेतना समिति द्वारा श्री रघुनाथ दास बालिका उच्च विद्यालय में 58 छात्राओं के साथ लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जन चेतना समिति के अध्यक्ष आग्नेय कुमार ने बताया पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक की भूमिका विषय पर सभी छात्राओं ने लेख वीक्षक के सामने लिखा।

प्लास्टिक के प्रति बच्चों में काफी संवेदना रही ।बच्चों ने प्लास्टिक के जगह सूती कपड़े का बैग इस्तेमाल करने की सलाह दी। वही बच्चों ने यह भी कहा प्लास्टिक धरती में सड़ता नहीं है ।और जानवर प्लास्टिक को खाकर बीमार हो जाते हैं। प्लास्टिक जलने पर ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड देता है जिससे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी एवं रश्मि कुमारी का सहयोग काफी अधिक मिला। बच्चों ने निर्भीक होकर प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने लेख प्रस्तुत किए ।जानकी शक्ति महिला मंच की सचिव पूनम शर्मा निरीक्षक का कार्य किया।
जन चेतना समिति के 25 वें स्थापना दिवस नौ अगस्त को प्रोफेसर जितेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा तीन सफल प्रतिभागी बच्चियों को पुरस्कृत किया जाएगा

जन चेतना समिति समिति विगत 25 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का कार्य करती आ रही है ।संस्थापक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार वर्मा ने हर घर तिरंगा फहराने का अपील किया है। 1997 में स्थापित जन चेतना समिति लगातार तिरंगा फहराने के लिए जन जागरण का कार्य करती आ रही है।पर्यावरण संरक्षण एवं दहेज उन्मूलन की दिशा में कार्य होते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *