-सभी दलों तथा संगठनो से भी क्रांति दिवस पर तिरंगा लगाने की अपील।
सीतामढ़ी व्यूरो रिपोर्ट
क्रांति दिवस 9अगस्त से हीं 15अगस्त तक देश मे घर-घर तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के त्याग तथा वलिदान को याद करने के अखिल भारत सर्वोदय मंडल के निर्णय का सीतामढी इकाई ने स्वागत किया है।सर्वोदय मंडल के साथी तथा गांधी विचार से जुडे सभी साथीअपने घरों पर तिरंगा लगायेंगे।
सर्वोदय मंडल सीतामढी के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय मंत्री डा आनन्द किशोर ने सर्वोदयी ,गांधीजनो,किसान-मजदूरों,छात्र,युवा,व्यवसायी सहित आमजन तथा सभी राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया है कि अगस्त क्रांति के महान शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए 9अगस्त से हीं अपने घरों तथा संस्थानो मे तिरंगा लहरायें तथा लोकतंत्र तथा संविधान की मजबूती का संकल्प लें।





