• Fri. Mar 31st, 2023

हर हर शंभू’ गीत गाने के बाद  विवादों में फँसने के बाद ,  खुल गई फरमानी नाज की किस्मत,अब ‘बिग बॉस 16’ में गूंजेगी आवाज!

ByFocus News Ab Tak

Aug 7, 2022

मुम्बई से यश झा के साथ हर्ष झा की रिपोर्ट

‘हर हर शंभू’ (Har Har Shambhu) गाकर विवादों में फंसी फरमानी नाज (Farmani Naaz) को कल तक भले लोग नाम से नहीं जानते होंगे. लेकिन भगवान शिव का ये भजन को गाने के बाद वह जिस तरह से विवादों में फंसी और सुर्खियां बटोरी  उसके बाद से लोग उन्हें जानने लगे हैं. विवादों में फंसने के बाद सिंगर की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती ही  जा रही है और फरमानी की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें सलमान खान का सबसे हिट शो ‘बिग बॉस 16ऑफर के लिए ऑफर हुआ है.

शिव भजन ‘हर हर शंभू’ (Har Har Shambhu) फरमानी नाज (Farmani Naaz) का गाया भजन जो काफी वायरल हुआ है. इस भजन को लेकर उन्हें लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों की तरफ से धमकियां भी  मिलती रही . खबर यह आ रही हैं कि इस बार ‘बिग बॉस 16’ में फरमानी की आवाज गूंज सकती है. उक्त बातों की जानकारी फरमानी के भाई फरमान ने जानकारी दी है.

बिग बॉस 16 हुआ फरमानी को ऑफर
फरमान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी बहन (फरमानी नाज) को सलमान खान का शो बिग बॉस 16 जरूर ऑफर हुआ है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस शो में जाने का कोई फैसला नहीं लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह शो को पहले देख चुकी है और वह उनमें से नहीं है जो लड़ाई-झगड़ा करें, इसलिए शो को लेकर कोई फैसला ले ही नहीं पा रही है.
फरमानी के भाई ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, सपना चौधरी समेत कई कंटेस्टेंट्स के साथ हुए बुरे व्यवहार को देखते हुए वह शो को लेकर काफी कंफ्यूज हो रही हैं. फरमानी का मानना है कि रियलिटी शो में कोई किसी की मदद नहीं करता है. इसलिए वो इससे काफी डरी हुई हैं.

फरनामी नहीं अपना रहीं हिंदू धर्म
इस दौरान उन्होंने फतवे पर भी बात की. फरमान ने बताया कि फरमानी के खिलाफ कोई फतवा जारी नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा- उनकी बहन मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म नहीं अपना रही हैं. ये सभी बातें पूरी तरह से झूठी है.

इंडियन आइडल’ का रह चुकी हैं हिस्सा
       बताते चले कि फरमानी नाज रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में साल 2021 में भी नजर आ चुकी हैं. शो पर उन्होंने अपने भाई के साथ स्टेज पर परफॉर्मेंस की थी. फरमानी की अवाज को जजेस ने भी पसंद किया था लेकिन उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला, और घर की परेशानियों को वजह से उन्होंने आगे न जाने का फैसला किया.

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed