मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के खिलाफ महागठबंधन द्वारा राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत सीतामढ़ी जिला में आयोजित प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस की मजबूत भागीदारी रही।

विरोध प्रदर्शन में सीताराम झा, रकटू प्रसाद, रितेश रमण सिंह, डॉ. राजीव कुमार काजू, प्रमोद नील, अफाक खान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज, अर्जुन खिरहर, अधिवक्ता संजय बिररख, विजय सिंह राठौर, अंजारुल हक, एसएम मोख्तार आलम, भगवान यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, कमलेश सिंह, कमालुद्दीन रजा, आलोक कुमार, चुन्नू सिंह, तनवीर खान, अख्तर रजा खान, सुंदरम पाठक, राजीव कुशवाहा, भिखारी साह मुखिया, जय प्रकाश राय, मणि भूषण सिंह, मुश्ताक सरवर, रंधीर कुमार यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।




