स्वर्णलता के साथ जुही राज की रिपोर्ट
भारत नेपाल सीमा से सटे सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ में 8 अगस्त को पकड़ी गई पाकिस्तानी युवती की खुली राज । प्रेम में पागल युवती ने अपने मुल्क को छोड़कर भारत में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने सरहदें पार कर दी ।पर प्यार में पागल इस पाकिस्तान के मासूम युवती को जज्बात को कानून को क्या लेना ? कानून को उसके जज़्बात को क्या लेना ? कानून भाषा कहां समझती ?
जी हां कानून की नजर में उसने गुनाह किया है और प्रेमी से मिलने के बदले उसे खानी परी हवालात की हवा ।

इसका खुलासा सीतामढ़ी एस पी हर किशोर राय नें किया है ।
-सशस्त्र सीमा बल द्वारा नेपाल के रास्ते खुली सीमाएं बॉर्डर को भारत में पैदल प्रवेश करते युवती को पकड़ा गया ।
SSB जवानों ने शक के आधार पर पूछ – ताछ किया । इतना ही नही SSB जवानों ने आईडी कार्ड दिखाने को कहा। लड़की ने फर्जी आधार कार्ड दिखाई।

इसके बाद एसएसपी चौकन्ना हुई और कड़ाई से पूछ ताछ करने लगी जिसके बाद उसने अपने पाकिस्तानी होने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार युवती खादिजा नूर पाकिस्तान के फैसलाबाद स्थित मदीना टाउन सिटी की रहने वाली है। उसके साथ पकड़े गए एक अन्य युवक जीवन कुमार साह बताया जा रहा है और वह नेपाल के सिरहा जिले का रहने वाला है। इसी के साथ एक अन्य व्यक्ति जिस से फोन पर बात हो रही थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है । वही तीसरा व्यक्ति सैयद महमूद हैदराबाद (भारत) का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस के तापशिस से यह भी खुलासा हुआ है की पाकिस्तानी नागरिक खादिजा के पास से भारत में प्रवेश करने संबंधित कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं था । पकड़ी गई युवती के पास से महिला सौंदर्य सामग्री के अलावे दो मोबाइल फोन, शैक्षणिक दस्तावेज वगैरह बरामद किया गया। हालांकि इस मामले में सुरसंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

