मो कमर अख्तर की रिपोर्ट सीतामढ़ी-सोनबरसा- श्री जागेश्वर हाई स्कूल, भुतही के एएनओ पंकज कुमार केशव के नेतृत्व में भुतही में जागरूकता रैली निकाला गया। जुलूस निकाल आम जनता को जागरूक किया गया कि हर घर तिरंगा लगाए। एएनओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 13 से 15 अगस्त तक घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा इसी आह्वान को लेकर नागरिकों को अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक रणजीत किशोर ने बताया कि भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की घोषणा की है। छात्रों एवं अभिभावक को घरों में तिरंगा फहरा अमृत महोत्सव मनाने की अपील की गई। जागरूकता जुलूस में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणजीत किशोर रंजन, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, सुनील कुमार पासवान, उमाशंकर प्रसाद, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, श्यामली सिन्हा, विजय लक्ष्मी,भूपेंद्र कुमार के साथ साथ एनसीसी के छात्र एवं छात्रा अन्य गणमान्य शामिल रहे।




