सीतामढ़ी-पुपरी प्रखंड के आवापुर गाँव मे निःशुल्क दंत चिकित्सा का आयोजन किया गया । इस दौरान दंत चिकित्सक डॉ राकेश कुमार नें कहा की दाँत मानव शरीर का महत्वपूर्ण भाग है।भोजन की पाचन प्रक्रिया इसके बिना संभव नहीं है।अगर इसकी उचित देखभाल ना हो तो असमय ही इनका क्षय हो जाता है।ग्रामीण क्षेत्रों में में लोग दाँतों की समस्या को नजरअंदाज कर देते जिसके कारण गंभीर बीमारी उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। डॉ अनन्त मोहन दास मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा
आयोजित निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर में मरीजों को परामर्श दे रहे थे।बताते चले की शिविर में
कुल 35 मरीजों को परामर्श दिया गया।जबकि 15 लोगों के दाँतों के मसूड़ों की सर्जरी भी की गई।मौके पर अनिल कुमार सिंह,नारायण जी,
रौशन कुमार, रमण कुमार, दीप
कुमार आदि मौजूद थे।



