• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी बथनाहा उर्वरक कालाबाजारी को लेकर शाहपुर सितलपटी पंचायत के किसानों किसानों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

ByFocus News Ab Tak

Aug 18, 2022

गौतम कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी बथनाहा :उर्वरक कालाबाजारी को लेकर शाहपुर सितलपटी पंचायत के किसानों गुरुवार को पंचायत स्थित यादव ट्रेडर्स के समीप राजद नेता रामनाथ यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।जिसमे यादव ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामबाबू यादव के विरुद्ध नारेबाजी की ।धरना की सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी ने दूरभाष पर कार्यवाई की अस्वाशन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया ।किसानों का आरोप था कि अपने हिस्से की उर्वरक किसानों के नाम पर उठाव कर अधिक कीमत में तस्करों के माध्यम से नेपाल भेजा जाता ।स्थानीय किसानों से आधार नंबर के साथ ही पॉश मशीन से अंगूठे के निशान लेने बाद भी 266.50पैसे की जगह 600 रुपये पर यूरिया खाद दिया जाता जो सरासर गलत है।धरना प्रदर्शन में शामिल किसान संतोषसहनी, फेकू सहनी, रविन्द्र सहनी, विवेक कुमार,विनोद सहनी, कोदई राय,धरवेंद्र सहनी, विगु सहनी सहित दर्जनों किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि चार दिनों के अंदर उक्त खाद विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाई नही हुआ तो हमलोग प्रखंड मुख्यालय परअनिश्चित कालीन अनशन करने को बाध्य होंगे।मालूम हो कि जिला प्रशासन के लाख सक्रियता के बावजूद बोर्डरिंग इलाके के अनुज्ञप्ति धारक खाद विक्रेताओं द्वारा खुली सिमा का लाभ उठाकर रात के अंधरे में तस्करों के माध्यम उच्चे दामो पर खाद को नेपाल भेजा जाता ।स्थानीय किसानों को खाद की किल्लत बताकर गुमराह किया जाता है जिसे किसानों में खाशे नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *