• Fri. Mar 31st, 2023

बिहार की बेटी डॉ.मीनाक्षी मीनल की काव्य संग्रह सबको नदी चाहिए का उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ लोकार्पण

ByFocus News Ab Tak

Aug 21, 2022

बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी का काव्य संग्रह उत्तर प्रदेश में अपना जलवा बिखेर दिया ।डॉ मीनाक्षी मीनल ने जो जगत नंदनी मां जानकी जन्म स्थल सीतामढ़ी में शिक्षिका के रूप में भी योगदान दे रही है शिक्षा का अलख जगाने वाली डॉ मीनाक्षी साहित्य साधना में भी अपना अलग पहचान बना चुकी है।

काब्य संग्रह का लोकार्पण करते साहित्यकार

डॉ मीनाक्षी के इस विधा से प्रेम के प्रतीक ताजमहल को लेकर विख्यात शहर उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित अखंड कवि सम्मेलन में डॉ मीनाक्षी मीनल की स्त्री विमर्श पर केंद्रित चर्चित काव्य संग्रह सबको नदी चाहिए का लोकार्पण किया गया ।

डॉ मीनाक्षी के अनुसार देश के कोने – कोने से कार्यक्रम में शिरकत किए साहित्यकारों के हाथों पुस्तक का लोकार्पण किया गया ।इस लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन प्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया था । डॉ मीनाक्षी का कहना है कि यह काव्य संग्रह हर उस दामिनी को समर्पित है जो अंतिम सांस तक लड़ती है समाज के व्याप्त ध्रुव व्यवस्था के खिलाफ स्त्री को इंसान नहीं देह समझता है ।

बतातें चलें की डॉ मीनाक्षी मीनल की कई रचनाएँ फोकस न्यूज अबतक पर भी प्रकाशित की जा चुकी है ।

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed