• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी-उपेक्षित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग का चिंतन बैठक संपन्न

ByFocus News Ab Tak

Aug 21, 2022

सीतामढ़ी- उपेक्षित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग संघ बथनाहा प्रखंड की चिंतन बैठक उच्च विद्यालय योगीवाना के प्रांगण में जिला संयोजक राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
चिंतन बैठक में उपेक्षित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की दशा दिशा एवं आगे की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि बथनाहा प्रखंड प्रमुख रतन कुमार ने कहा कि उपेक्षित अत्यंत पिछड़ा समाज की आबादी 46% से अधिक है, लेकिन समावेशी विकास से काफी दूर है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अति पिछड़ा वर्ग की अलग मान्यता देने हेतु रोहिणी आयोग की अनुशंसा को प्रकाशित कर लागू करवाने की केंद्र सरकार से मांग की।


ब्रजेश महतो ने कहा कि वोट हमारा सब कोई लेता है,परंतु हमारा हक कोई नहीं देता। जब हक की बात आती है तो हमें आपस में ही लड़ाकर हमारी हिस्सेदारी को तथाकथित सामाजिक न्याय के क्षत्रपों द्वारा लूट लिया जाता है।
पूर्व मुखिया सीताराम ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना तभी पूरा होगा जब राष्ट्रीय स्तर पर कर्पूरी फार्मूला लागू होगा।
पूर्व मुखिया सुरेंद्र पंडित ने कहा कि अति पिछड़े टुकड़े-टुकड़े हैं, सब टुकड़े को सीना है। उन्होंने सभी अति पिछड़ा समाज को एकजुट होकर अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

पूर्व मुखिया गगन देव सहनी ने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए हमारे महापुरुषो शहीद रामपाल मंडल, शहीद जुब्बा सहनी सहित दर्जनों महापुरुष फांसी के फंदे को चूम लिया आज उनका सपना अधूरा है। 30 अगस्त को डुमरा स्थित अम्बेडकर स्थल पर आयोजित शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने की अपील की।
सरपंच रामकृपाल मंडल ने कहा कि न्यायपालिका में आरक्षण के बिना न्याय मिलना असंभव है। उन्होंने उच्य न्यायपालिका मे आरक्षण लागू करने की मांग की।
बैठक में इंदल नट ने कहा कि सच्चर कमीशन के रिपोर्ट को लागू किए बिना मुस्लिम अति पिछड़ा के समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।
बैठक में सर्वसम्मति से बथनाहा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। प्रखंड संरक्षक प्रमुख रतन शर्मा, अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, एवं सहदेव साहनी, महामंत्री रामकृपाल मंडल, कोषाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद संयुक्त मंत्री रंजीत कुमार, मंत्री सुरेश साहनी, संगठन मंत्री शंकर ठाकुर गगन देव चंद्रवंशी एवं इंदलनट, मीडिया प्रभारी गुड्डू कुमार निराला तथा कार्यकारिणी का सदस्य अशोक चंद्रवंशी, संजय कुमार, अजय मंडल, ब्रजेश महतो, संजय साहनी , को बनाया गया।

सर्वसम्मति से दिनांक 30 अगस्त 2022 को आंबेडकर स्थल, डुमरा मे उपेक्षित अत्यंत पिछड़ा वर्ग संघ की ओर से आयोजित शहादत समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित फेकन मंडल राज्य कोऑर्डिनेटर आर्थिक आजादी आंदोलन, सीताराम मालाकार, रामबाबू, शर्मा, बृजेश महतो, राकेश कुमार संजय चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed