ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के के 10 सातीर अपराधियो को पुलिस ने धर दबोचा है ।

बताते चलें की मोतीपुर व कांटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकङे गए अपराधियो के पास से पांच अवैध हथियार चार देशी कट्टा,एक देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक चौदह चक्का ट्रक,दो बोलेरो पीकप,एक मार्सल गाङी ,48 सौ लीटर एशियन पेंट, 600,मबोङा चावल,85 बोङा दाल ,धारा सरसो तल 35 कार्टून, फार्चुन रिफाइन 149 कार्टून लुटी गई 25 लाख रूपए के सामान के अलावा कई अन्य सामान भी बरामद किया है ।

सीतामढ़ी, शिवहर, और मोतीहारी सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी सातिरो को पकङा है ।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने बङी खुलाशा करते हुए कहा की इन अपराधियो का काम सामान से भङी ट्रक का पिछा करना सुनसान जगह पर ड्राईवर व खलासी को कब्जे में ले कर लूट की घटना को अंजाम देते है पकङे गए सभी अपराधियो की ऊसकी पुरानी इतिहास को पुलिस खंगाला रही है वही एक अपराधि पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है ।


