सेवन व तस्करी में युवाओं की संख्या अधिक
इंडो-नेपाल खुली सीमा का उठा रहे लाभ
एस. मिश्रा की रिपोर्ट
इंडो – नेपाल बॉर्डर स्थित सीतामढ़ी. जिले की एक बड़ी आबादी गांजा, भांग,सुलेशन, चरस व नशीली दवाओं में शराब का विकल्प तलाश कर रही है. वहीं एक बड़ी आबादी अवैध शराब, गांजा व भांग समेत अन्य नशीले पदार्थों व नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अकूत संपत्ति जमा करने के लिए अपने भविष्य के साथ-साथ पुरखों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगा चुके है.

सीमावर्ती इलाका व खुली सीमा होने के कारण एसएसबी व जिला पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी नशा का अवैध कारोबार को रोकने में पूरी तरह सफलता नही मिल रही है.
सिर्फ दो बॉर्डर का आंकड़ा चौंकाने वाला
सीमावर्ती इलाका के सिर्फ दो सुरसंड व मेजरगंज बॉर्डर पर गत साल-दो साल के अंदर जब्त गांजा, चरस व नशीली दवाओं की जब्ती पर ध्यान दे तो आंकड़ा चौंकाने वाला है. कारण है कि माना जाता है कि बॉर्डर पार करते वक्त सिर्फ 25 प्रतिशत नशीला पदार्थ हीं पकड़ा जाता है. एसएसबी की गश्ती से पूरी तरह अवगत तस्कर ज्यादातर रात के अंधेरे में नशीले पदार्थों को बॉर्डर पार कराते है.
गांजा के साथ चरस भी हुआ बरामद
मेजरगंज. बॉर्डर पर एसएसबी 20 वीं बटालियन द्वारा आये-दिन नशीले पदार्थो के साथ तस्कर पकड़े जा रहे है. उनमें युवाओं की संख्या अधिक है. बरामद नशीले पदार्थों में गांजा के साथ-साथ चरस तक बरामद हो चुका है.
कुछ उल्लेखनीय बरामदगी

- 11 फरवरी 20 21 को एक किलो 400 ग्राम गांजा के साथ नेपाल के बारा निवासी अमरजीत राम गिरफ्तार
- 9 मार्च 2021 को 5 किग्रा गांजा के साथ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार गिरफ्तार
- 4 मई 2021 को 4 किग्रा गांजा के साथ दरभंगा जिले के जाले निवासी रूपा देवी, तौकीर खान व मुस्तफा खान गिरफ्तार
- 21 मई 2021 को 11 किलो 500 ग्राम गांजा के जप्त, तस्कर फरार
- 31 जुलाई 2021 को 3 किलो गांजा के साथ थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी अमन कुमार गिरफ्तार
- 4 अक्टूबर 2021 को 400 ग्राम गांजा के साथ नेपाल के गोरईता निवासी सुजीत पासवान गिरफ्तार
- 4 अक्टूबर 2021 को एक किलो 800 ग्राम गांजा के साथ थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव निवासी मुकेश राय गिरफ्तार
- 7 नवंबर 2021 को 2 किलो गांजा के साथ सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह निवासी सुरेंद्र साह गिरफ्तार
- 13 नवंबर 2021 को 4 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ नेपाल के फूलपरासी के एक तस्कर जितेंद्र मुखिया गिरफ्तार
- 23 जुलाई 2022 को एक किलो चरस के साथ परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी संजय शर्मा गिरफ्तार
- 5 अगस्त 2022 को एक किलो 800 ग्राम गांजा के साथ थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव निवासी धीरज राय गिरफ्तार
- 18 अगस्त 2022 को 100 ग्राम चरस के साथ नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक निवासी गणेश महतो गिरफ्तार
सुरसंड. नशीले पदार्थो की बरामदगी में सुरसंड बॉर्डर को टॉप पर माना जाता है. बड़ी संख्या में नशीले पदार्थों की बरामदगी एसएसबी सक्रयिता के साथ-साथ बड़ी संख्या तस्करी का संकेत भी देती है. सुरसंड बॉर्डर पर नशीले पदार्थो की कुछ उल्लेखनीय बरामदगी इस प्रकार है. - सुरसंड एसएसबी कैंप के द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2021 को गोपालपुर गांव के समीप से 39 किलो पांच सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया था. तस्कर पोटली फेककर भाग गया था.
- भिट्ठा ओपी की पुलिस ने दिनांक 23 सितंबर 2021 को बिसपट्टी चौक के समीप से पांच किलो गांजा व बीआर 30टी 4290 नंबर की बाइक जब्त किया था. तस्कर गांजा व बाइक छोड़कर फरार हो गया था.
- सुरसंड कैंप के एसएसबी द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2021 को पिलर संख्या 303/8 के समीप से 50 किलो गांजा जब्त किया था. तस्कर गांजा की पोटली फेककर भाग गया था.
- भिट्ठा कैंप के एसएसबी ने दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भिट्ठामोड़ से एक किलो 550 ग्राम गांजा के साथ सुरसंड नगर पंचायत निवासी स्व सरयुग साह के पुत्र महेंद्र साह को गिरफ्तार किया था.
- सुरसंड थाना की पुलिस ने एक मार्च 2022 को अमाना गांव से 140 ग्राम गांजा के साथ अमाना गांव निवासी स्व तेजनारायण महतो के पुत्र रामसुफल महतो को गिरफ्तार किया था.
- भिट्ठा ओपी की पुलिस ने तीन मार्च 2022 को हनुमान नगर गांव के समीप से एक क्विंटल आठ किलो छह सौ ग्राम गांजा व जिजे 23एच 6400 नंबर का स्कोर्पियो गाड़ी के साथ मधुबनी जिले के साहरघाट थानांतर्गत स्व झोली मंडल के पुत्र रामप्रसाद मंडल व अर्जुन मंडल के पुत्र राकेश कुमार मंडल, भिट्ठा ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड संख्या 11 निवासी सुभान राइन के पुत्र आरजू राइन व श्रीखंडी भिट्ठा गांव गांव निवासी सुराई साफी के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ रावण को गिरफ्तार किया था. जबकि हनुमान नगर दीवानजी टोल निवासी उमेश लाल के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ विक्की व हनुमान नगर ब्रह्मस्थान टोल निवासी रामबाबू ठाकुर के पुत्र अजीत ठाकुर उर्फ रॉकी फरार हो गया था.
- पुपरी के तत्कालीन एएसपी प्रमोद कुमार यादव व भिट्ठा ओपी की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दिनांक सात मार्च 2022 को भिट्ठामोड़ में स्थित एक दवा दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित सिरप व नशीली टिकिया के साथ दुकान के संचालक श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी मनोज झा की पत्नी निशा झा उर्फ माया मैडम, व ग्राहक नेपाल के जलेश्वर थानांतर्गत सारी गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी सुशील ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर व जलेश्वर राजदेवी टोल वार्ड संख्या दो निवासी स्व राजू साह के पुत्र गौतम साह को प्रतिबंधित दवा के साथ गिरफ्तार किया गया था.
- सुरसंड कैंप के एसएसबी ने दिनांक आठ मई 2022 को पिलर संख्या 302/10 के समीप से 15 किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ वैशाली जिले के राघोपुर थानांतर्गत फतहपुर गांव निवासी मनियाल भगत के पुत्र रामनंदन भगत व सागर भगत के पुत्र किसुन दयाल भगत को गिरफ्तार किया था.
- सुरसंड कैंप के एसएसबी ने दिनांक 30 जून 2022 को पिलर संख्या 303/8 के समीप से 10 किलो गांजा जब्त किया था. जबकि तस्कर फरार हो गया था.