ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी- पुनित सागर कार्यक्रम के तहत सोनबरसा प्रखंड के भुतही स्थित श्री जागेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने दो क्विंटल पोलीथिन (कचरा) एकत्रित कर मुखिया अखिलेश कुमार को सौंपा। एएनओ पंकज कुमार केशव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर, बह्मस्थान, मुख्य चौक एवं बाजार से पोलीथीन एकत्रित किया।

इस दौरान पंकज केशव ने दुकानदारों को पोलीथीन का इस्तेमाल नही करने की अपील है। वहीं भुतही मुखिया अखिलेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत छात्रों द्वारा कचरा एकत्रित किया गया। एकत्रित किए गए कचरा का प्रबंधन किया जाएगा।

उन्होंने आमजनों एवं दुकानदारों को जागरूक किया कि वह कचरा सड़क पर अन्यत्र नही फेंके बल्कि कूड़ेदान का उपयोग करें। इस अभियान में प्रधानाध्यापक रंजीत किशोर रंजन, सभी शिक्षक राम नरेश बैठा, सुनिल कुमार पासवान, उमा शंकर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, आनंद, मुकेश कुमार, रामचंद्र कुमार, हवलदार मानसिंह सहित दर्जनों छात्र छात्रा शामिल थे।