अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,स्कूली बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बरकरार रखने व बढ़ावा देने को चहक कार्यक्रम की शुरू आत की जा रही है। इस कार्यक्रम के लिए जिले के शिक्षक को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल व डाइट भवन के सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं को आकलन व मूल्यांकन, भाषा के आयामो, सुबोपली पद्धति, प्रथम मास की गतिविधि बच्चो के बीच भाषा विकास, मानसिक व शरीरिक विकास के बारे में जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दिया गई। प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर रेडीनेस मॉड्यूल चहक के कार्यान्वयन के लिए जिले के शिक्षकों को 40 40 के बैच में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद ये प्रशिक्षित शिक्षक संकुल स्तर पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वर्ग एक के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। डीपीओ ने बताया कि कक्षा1 से 3 के बच्चों को साक्षरता के साथ-साथ ज्ञान हो, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया है। दरअसल इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है। संभाग प्रभारी अतहर तौहिद ने बताया कि दो बैचों में चलने वाले इस प्रशिक्षण में पुपरी, नानपुर, परिहार व चोरौत 74 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में प्रियंका कुमारी, मो नजीमुल्लाह, शरदेंन्दू कुमार,रामपूजन चौधरी, आलोक सिन्हा, व विजय शंकर ठाकुर को तैनात किया गया है।